मां की मौत होने के 10 घंटे बाद हुई बेटे की मौत

जौनपुर ।। तेजीबाजार अटरा शंकरगढ़ निवासी महिला की मौत के 10 घंटे बाद उनके 47 वर्षीय बेटे की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हो गई।

गांव निवासी 47 वर्षीय आशीष तिवारी तेजीबाजार में स्थित जयहिन्द इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। जिनके परिजन मेरठ में रहते हैं। एक सप्ताह पूर्व आशीष की 73 वर्षीय मां कंचनलता की मेरठ में अचानक तवियत खराब हो गई थी। उन्हें देखने वह मेरठ चले गए। मंगलवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम संस्कार मेरठ में कर दिया। लोग यहां आने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक आशीष तिवारी की तवियत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले गएं जहां से डाक्टरों ने दिल्ली एम्स के लिए भेज दिया। इलाज के दौरान मंगलवार को ही आशीष की भी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मां की मौत के सदमे को वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। घटना की सूचना से परिजनों व सगे संबंधियों में शोक छा गया। मृतका व मृतक पूर्व विधायक व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भगौतीदिन तिवारी की पुत्र बधू व नाती थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट