जिले के विधानसभा चुनाव में19,36,141 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग - डाँ. शिंदे

पालघर ।। आयोग की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए निर्वाचन की तिथियों के ऐलान के पश्चात जिले में आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है।निर्वाचन शांतिपूर्ण माहौल में हो इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से आर्दश आचार संहिता के पालन के साथ आम लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए जिले में सार्वाधिक मतदान के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी ,जिला मजिस्ट्रेट डाँ. कैलाश शिंदे ने आयोजित पत्रकार वार्ता में  कही है।

●जिला निर्वाचन अधिकारी की संपन्न हुई पत्रकार वार्ता●

पालघर जिले के 6 विधानसभाओं में 4 अनुसूचित जाति,2 सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित है। जिसमें 19लाख 36 हजार 141 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सिलसिलेवार विधानसभा मतदाताओं कीसं संख्या28 दहाणु(अ.ज.) 2,71,198मतदाता,129 बिक्रमगढ़(अ.ज.)2,66,295 मतदाता,130पालघर(अ.ज.)273,591 मतदाता, 131बोईसर(अ.ज.) 3,10,638 मतदाता बताये जा रहे है। सामान्य 132 नालासोपारा 5,12,357 मतदाता,133 वसई में 3,2,152 मतदाता है।

जिले के 6 विधानसभाओं के लिए 21 अक्टूबर को मतदान 24 मतगणना होनी है।निर्वाचन की अधिसूचना 27सितंबर को जारी होते ही 4 अक्टूबर पर्चा तक पर्चा दाखिला होगा।5को छंटनी के बाद 7 अक्टूबर पर्चा वापसी का आखिरी दीन मुर्कर किया गया है।

◆प्रशासन पुरी मुस्तैदी से निर्वाचन के लिए सुसज्ज◆

मतदान संबंधी 1950 हेल्पलाइन, सी विह्जल मोबाईल ऐप,भरारी पथक,सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य माध्यमों से सभी निर्वाचन स्थलों की निगरानी एवं नियंत्रण किया जाना है। कानून व्यवस्था तथा सार्वाधिक निडरता से मतदान के लिए हर स़ंभव कोशिश करने का भरोसा जिला निर्वाचन अधिकारी डा.शिंदे ने दिलाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट