
जौनपुर मछलीशहर में दलित युवकों को मनबढो ने पीटा आधा दर्जन से ज्यादा घायल
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Sep 23, 2019
- 415 views
जौनपुर ।। मछलीशहर थाना क्षेत्र में दबंग युवको द्वारा तेरहवी के कार्यक्रम से लौट रहे दलित युवको को मार पीट कर घायल कर दिया।
स्थानीय मछलीशहर बीती रात दलित युवक बरहता गांव में आयोजित एक तेरहवी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।वहां पर कुछ दबंग युवकों से किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गयी। घर वापस लौटते समय मारने की नीयत बनाकर दबंग युवक सन्नाटे में घात लगाकर इंतज़ार करने लगे। मौका मिलते ही घात लगाकर बैठे युवको ने सरिया और डंडा से दलित युवकों के ऊपर धावा बोल कर मारपीट कर भाग निकले। अचानक हुए हमले में 7 लोग घायल हो गए। घटना की सुचना मिलने पर तत्काल पहुंची मलीशहर पुलिस ने घायलों को मछली शहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस मामले में मछलीशहर थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिंह ने सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर