
उचक्को ने सफाई कर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाया 22000 रूपया
- Hindi Samaachar
- Jul 31, 2019
- 189 views
जौनपुर ।। मामला खुटहन थाना क्षेत्र का है। सफाई कर्मी का एटीएम बदलकर उचक्के 22 हजार रुपये ले उड़े। खुटहन गांव निवासी रामलवट यादव ब्लाक मुख्यालय पर सफाई कर्मी पद पर तैनात है। उसका यूबीआई शाखा तिघरा में खाता है। जिससे एटीएम कार्ड भी जारी कराया गया है। वह शनिवार को रुपया निकालने के लिए पट्टीनरेन्द्रपुर मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम में गया। वहां पहले से मौजूद एक युवक रुपया निकालने में उनकी मदद करने लगा। इसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया। दूसरे कार्ड से कई बार प्रयास करता रहा। बाद में उसने मशीन में पैसा न होने की बात कहकर रामलवट को वापस भेज दिया। दो दिनों में तीन बार में उसके खाते से 22 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब वह खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा पहुंचा। उसे खाते में एक भी रुपया न होने की जानकारी होते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जांच की गई तो खाते से तीन बार में 22 हजार रुपये निकाल लिया गया था।
रिपोर्टर