
लालजी हत्याकांड में अधिवक्ता को मिली जमानत
- Hindi Samaachar
- Jun 30, 2019
- 244 views
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर में 31 मई 2019 लालजी यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पूर्व शासकीय अधिवक्ता जिलेदार यादव को जिला जज ने एक-एक लाख रुपये की दो जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। घटना के समय अधिवक्ता जिलेदार मृतक लालजी के साथ कार में मौजूद थे। जिलेदार अपने बच्चे का एडमिशन कराने मां दुर्गा स्कूल गए थे तथा वहां लालजी के बुलाने पर एक मुकदमे के सिलसिले में उनसे मिलने गए थे। उसी समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में जिलेदार यादव को पुलिस ने 21 जून को गिरफ्तार कर 22 जून को चालान भेजा था। जिला जज द्वारा अंतरिम जमानत निरस्त कर दी गई थी। मामले में अधिवक्ताओं ने काफी विरोध प्रदर्शन किया था और पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम भी दिया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अधिवक्ता को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।
रिपोर्टर