
पति समेत 5 पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
- Hindi Samaachar
- Jun 30, 2019
- 224 views
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पंवारा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा गांव स्थित मायके में रह रही अंजू पाल ने शुक्रवार की देर शाम थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि सरायबीका गांव निवासी पति सुनील पाल, सास-ससुर, देवर, ननद आए दिन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया करते थे। आरोपित दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग न पूरी कर पाने पर उसे कुछ दिनों पहले ससुरालियों ने पीटकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की शादी चार साल पहले हुई थी।
रिपोर्टर