एटीएम बदलकर उड़ाया 30000रूपया

 जौनपुर। शाहगंज कोतवाली नगर के रोडवेज स्थित एटीएम से रुपये निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाजों ने बैंक खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए। पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के बिछौला गांव की सुचिता चौहान पत्नी राम तीरथ क्षेत्र के लोनिया पट्टी गांव में अपनी बहन जानकी चौहान के घर आई थी। सुचिता शनिवार दोपहर बहन के साथ रोडवेज स्थित ओरियंटल बैंक आफ कामर्स की शाखा में लगे एटीएम से पैसे निकालने आई थी। वहां पहले से मौजूद जालसाजों ने सुचिता को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ देर बाद सुचिता के मोबाइल फोन पर खाते से तीस हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया तो वह भौंचक रह गई। पीड़िता ने कोतवाली में लिखित सूचना दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट