ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के औरहीं गांव निवासी विनोद कुमार (33) मेहरावां रेलवे स्टेशन के समीप राजेपुर गांव के पास शनिवार की दोपहर में ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दिया। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कई घंटे तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद काफी संख्या में आसपास गांव के ग्रामीण जुट गए। गांव से पहुंचे लोगों ने युवक की शिनाख्त विनोद कुमार रूप में की। मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है। एसएचओ प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। परिजन बता रहे हैं कि वह अधिक शराब पीता था, इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट