
असलहाधारी बदमाशों ने दंपत्ति नगदी जेवर लूटे
- Hindi Samaachar
- Jun 30, 2019
- 239 views
जौनपुर।सरपतहाँँ थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे दंपती को तमंचा सटाकर नकदी व लगभग 80 हजार के जेवर लूटकर फरार हो गए। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही है।खुटहन थाना क्षेत्र के मियांचक गांव निवासी अरुण कुमार यादव अपनी पत्नी को उसके मायके दोस्तपुर, सुलतानपुर से लिवाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में किसी कारणवश देर हो गई। रात लगभग दस बजे वे जैसे ही सरपतहां थाने से दो किमी आगे जूड़ापुर गांव पहुंचे पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। अभी वे कुछ समझ पाते कि एक बदमाश ने तमंचा सटा दिया और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन, कनफूल, अंगूठी तथा चांदी की पायल उतरवा लिया। इतना ही नहीं अरुण की पर्स में रखे दो हजार रुपये भी छीन लिए और फरार हो गए। घटना से स्तब्ध अरुण रात में ही वापास थाने पर लौटे और आपबीती बताने के साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। शनिवार को क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिपोर्टर