
मने गोडलियो मगवाडे मेरी माँ...। मेवाड़ वासियों का पालघर में होली मिलन समारोह.।
- Hindi Samaachar
- Apr 02, 2019
- 693 views
पालघर.। होलिकोत्सव के उपलक्ष्य में श्री मेवाड़ मित्रमंडल पालघर,मुंबई के सौजन्य से संपूर्ण राजस्थानी समाज का रंगारंग पारंपरिक होली मिलन समारोह विगत दिनों पालघर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मेवाड़ मित्र म़ंडल पालघर के प्रमुख शंकर लाल सुधार (ममता स्टील प्रबंधक)एवं जवान सिंह की ओर से महाराणा प्रताप तथा छत्रपति शिवाजी महराज के चित्र पर पुष्पांजलि एवं द्वीपप्रजज्वलन करने के पश्चात की गयी।
सीरवी समाज का गौर नृत्य बालिका द्विपा प्रजापति का घूमर गीत एवं गायक दीपक राठौर का गणेश वंदना ने क्या माहौल बनाया। खासकर पंसदीदा मेवाड़ की खुश्बू से सराबोर भजनों ने तो कमाल ही कर दिया।प्रसिद्ध सिंगर नरेश नागदा के बाबा रामदेव जी पर गोडलियो मगवाडे मारी माँ...ने तो लोगों को पंडाल में थिरकने पर मजबूर किया। मेवाड़ वासियों का मोरनृत्य, पारंपरिक वेशभूषा में बनी झलकियां,छैलछबिलों राजस्थान जैसे तमाम प्रस्तुतियों का उपस्थित समूचे राजस्थानी समाज ने भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर तेरापंथ सभाध्यक्ष नरेश राठौर,स्थानक वासी अध्यक्ष पूनमचंद जैन,प्रवाशी संघ जिलाध्यक्ष देविलाल सिंघवी,बाबूलाल दोषी,भगवान सिंघवी,शांतिलाल सुधार एवं पत्रकार संपत उजाला आमेट का श्री मेवाड़ मित्रमंडल की ओर से नागरिक सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में नवान सिंह दसाणा, चमन सिंह खाखड़, नरायण सिंह चौहान, नरेश जैन,मोहनलाल जोशी,रामसिंह दासणा,रमेश सिंह सिसोदिया,भरत पालीवाल,प्रकाश इटोदिया,दुर्गेश वैष्णव,सुखलाल तलेसरा सहित काफी संख्या म़ें जैनप्रवाशी उपस्थित रहे.।
रिपोर्टर