जमीन विवाद के कारण महिला ने की आत्महत्या।

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर के गौरा गजेंद्र पुर में एक महिला ने जमीनी विवाद के चलते की आत्महत्या। जमीनी विवाद के चलते मुन्ना उर्फ खदेरू विश्वकर्मा की पत्नी सुनीता विश्वकर्मा ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया। घटना कल दिनांक 28/3 /2019 दिन बृहस्पतिवार समय करीब 7:00 बजे शाम को महिला आग में जलकर मर गई। कुछ दिनों पहले मुन्ना उर्फ खदेरू से बदलापुर प्रतिनिधि फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया के संवाददाता दिलीप विश्वकर्मा ने जमीन लिखवाई थी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जमीन क्रेता के ऊपर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिए। आत्महत्या का मुख्य कारण जमीन ही था। जिसके चलते महिला ने आग में जलकर मर गई। मुन्ना का कहना है कि पड़ोसियों ने हमारी पत्नी सुनीता विश्वकर्मा के ऊपर कल शाम को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया। मृतक महिला की दो बेटियां पायल 13 और शिखा 9 का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मुन्ना ने बताया कि 2 माह पूर्व 14 डिसमिल जमीन पड़ोसी को बेचने के लिए बदलापुर तहसील गए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट