
एक के बाद एक विवादों में घिरते जा रहे भदाने
- Hindi Samaachar
- Jun 13, 2018
- 515 views
उल्हासनगर । उल्हासनगर महानगरपालिका के वाद ग्रस्त जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाणे के कार्यालय से अनेक फाइलें, ब्लेंक चेक, सीडी और उपायुक्त पद का आई कार्ड मिलने के पश्चात उन पर कार्रवाई ना होने से नाराज व्यापारियो व सामाजिक संस्था ने एकत्रित आकर मनपा कार्यालय के सामने मुंह पर काली पट्टी बांध निषेध व्यक्त किया तो वही मनपा के कर्मचारी ने अपनी पत्नी की मौत के लिए भदाने को दोषी ठहराया है ।
गौरतलब हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका में बतौर जनसंपर्क अधिकारी पद पर कार्यरत युवराज भदाणे पिछले कई दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं उनके कार्यालय से अनेकों फाइलें, ब्लैंक चेक, सीडी व उपायुक्त पद का आई कार्ड बरामद किया गया उसके बावजूद भदाने के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई भदाने पर कार्रवाई ना होने के चलते उल्हासनगर के व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं में नाराजगी फैली हुई है उनका आरोप है कि भदाने को बचाने के लिए प्रशासन उनका साथ दे रहा है ऐसे भ्रष्ट जनसंपर्क अधिकारी पर कार्यवाही हो इसके लिए व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं ने एक साथ आकर मनपा मुख्यालय के सामने मुंह पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया तो वही उल्हासनगर मनपा के कर्मचारी चंदर धिरमलानी ने उनके ऊपर अपनी पत्नी की मौत का आरोप मढ़ दिया चंदर का कहना था कि 7 मार्च 2018 को भडाने उनके घर आए थे और उन्होंने चंदर को निलंबित करने की धमकी दी थी यह सुनकर चंदर की पत्नी वंदना को धक्का लगा और वह जमीन पर बेशुद्ध हो गिर पड़ी उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु चंदर की पत्नी वंदना यह आघात बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी मृत्यु हो गई उसकी मौत के पश्चात चंदर ने पुलिस उपायुक्त, स्थानीय पुलिस स्टेशन व उल्हासनगर मनपा आयुक्त को निवेदन देकर भदाने के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग किया है ।
रिपोर्टर