
समाजवादी चिंतन शिविर में ट्रेड यूनियन एवं छात्र नेताओं की आज हुई बैठक
- Hindi Samaachar
- Feb 08, 2019
- 184 views
कुम्भ नगर, प्रयागराज l समाजवादी चिंतन शिविर में ट्रेड यूनियन एवं छात्र नेताओं की आज हुई बैठक में देश की वर्तमान हालात मेंकिसानों,मजदूरों, की समस्याओं के साथ ही बेरोजगारी और नौजवानों की समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई l साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली,किसानों के फसल के उपज का लाभकारी मूल्य प्रदान करने,तथा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने की मांग उठाई गयी।
बैठक की अध्यक्षता कर्म चारी नेता श्री टी. पी. मिश्रा तथा संचालन सी टू नेता हरिश्चन्द द्विवेदी तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजवादी चिंतन शिविर के संयोजक श्री अवधेश यादव ने किया।
बैठक में पूर्व कर्मचारी नेता श्री हरिशंकर तिवारी, रिशेश्वर उपाध्याय,विनोद तिवारी,ओपी पाल,सी टू नेता अविनाश मिश्रा, कॉमरेड समीर भटाचाया, कामगार महिला संघ की नेता कॉमरेड प्रभा,अनंत बहादुर सिंह, झूंसी टाउन एरिया के पूर्व चेयरमैन रामलखन यादव, अभिनव सिद्धार्थ,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री मानिकचंद पटेल,समाजवादी नेता संतलाल वर्मा,एडवोकेट अरुण यादव, युवराज,अभिनव प्रकाश, वीरेंद्र यादव, पुष्पजीवी कुंजविहारी नेति आदि लोगो ने अपना विचार व्यक्त किये l
रिपोर्टर