
रिहन्द की लेडीज क्लब ने आईटीआई का किया विजिट।
- Hindi Samaachar
- Feb 08, 2019
- 185 views
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
बीजपुर/ सोनभद्र । एनटीपीसी रिहंद के वर्तिका महिला मण्डल की टीम ने समिति की अध्यक्षा स्वरूपा मुखर्जी के नेतृत्व में नकटू स्थित शासकीय आईटीआई का विजिट किया । श्रीमती मुखर्जी के साथ अन्य पदाधिकारी मधु श्रीवास्तव व देबामित्रा सिंहाराय ने आईटीआई स्कूल में चल रहे शैक्षणिक कक्षों, प्रयोगशाला एवं कार्यशाला का अवलोकन किया तथा छात्रों एवं छात्राओं से शिष्टाचार भेंट किया तथा पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली । आईटीआई परिसर की व्यवस्था से श्रीमती मुखर्जी संतुष्ट तथा काफी प्रभावित हुईं । उन्होने बच्चों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित भी किया । साथ ही छात्राओं को स्वच्छता के बारे में कुछ टिप्स बताते हुए उन्हें तौलिया, साबुन, पाउडर, तेल आदि किट भी प्रदान किए ।
उक्त विजिट के दौरान उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एस पी गुप्ता, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला, आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य सहित अनुदेशक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर