
कोरांव में सवारियों से भरी बस पलटी दर्जन भर यात्री लोग घायल
- Hindi Samaachar
- Feb 08, 2019
- 224 views
प्रयागराज ।। कोरांव थाना अंतर्गत खजूरी कला गांव में आज सुबह देवघाट से कोरांव तरफ आ रही बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे चारो तरफ चीख पुकार होने लगी आस पड़ोस के लोगो ने बस के अंदर फसे यात्रीयो को बाहर निकाला गया मौके पर डायल 100 पुलिस ने पहुँचकर घायलो को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर बुरी तरह घायल लोगो का इलाज चल रहा है। ड्राइवर और कंडेक्टर बस के पलटते ही गायब हो गए । घायलों में क्रमशः रामलखन पुत्र जयकरन,लाख नारायण पुत्र राज नारायण निवासी मुरलीपुर डडिया,चंद्रिका पुत्र सूर्यमणि निवासी छापर हरदौन, कलावती पत्नी मान सिंह निवासी करिया खुर्द शंकरगढ़,जयलाल पुत्र रामजतन,रेखा पत्नी फूलचंद,अनिका पुत्र सूर्यमणि आदि लोग बुरी तरह घायल हुए जिनका समाचार लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में इलाज चल रहा है ।
रिपोर्टर