
खराब मौसम का असर विमानों पर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 08, 2019
- 567 views
दिल्ली : गुरुवार को भारी बारिश के कारण कई विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सके। उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। इसी कड़ी में वाराणसी से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 405 को डाइवर्ट कर लखनऊ में लैंड कराया गया। जेट एयरवेज का विमान 9 डब्ल्यू 370 को डाइवर्ट कर अमृतसर लैंड कराया गया। कोलकाता से दिल्ली जा रहा एयर विस्तारा का विमान डाइवर्ट होकर वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 7.25 बजे लैंड हुआ। यह विमान रात 10.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान यात्री लगभग तीन घंटे विमान में ही बैठे रहे। वहीं काठमांडू से दिल्ली जा रहा जेट एयरवेज का विमान डाइवर्ट हो 7.35 बजे वाराणसी पहुंचा। यह विमान एक घंटे इंतजार के बाद 8.40 बजे रवाना हुआ। जेट एयरवेज के स्थानीय प्रबन्धक राजेश राय ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान को वाराणसी में लैंड कराया गया।
रिपोर्टर