
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव उमर व साथियों द्वारा सरेआम की गई दबंगई
- Hindi Samaachar
- Feb 08, 2019
- 246 views
शहर कोतवाली क्षेत्र के किशुन प्रसाद की गली में दाऊ अग्रवाल व वर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव उमर की अदावत पुरानी है, पुरानी रंजिश को लेकर के आज सुबह निर्माण कार्य करा रहे दाऊ अग्रवाल के परिजनों पर गौरव उमर व उनके साथियों द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोनू दुबे हिमांशु सेठ सहित दस की संख्या में लोगों ने दाऊ अग्रवाल के परिजनों पर एकाएक हमला बोल दिया।
शहर के सम्मानित परिवारों में शुमार दाऊ अग्रवाल के परिजनों के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया व तत्काल कोतवाली शहर को सूचित किया गया, कोतवाल द्वारा *गौरव उमर व उनके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया है*, मामला सत्ता से जुड़े होने के नाते कोतवाली के बाहर भारी गहमागहमी का माहौल मौके पर कोतवाल कटरा भी पहुंचे व भारी भीड़ आक्रोशित है।
भाजपा के ही पूर्व सभासद टाइगर मालवीय के भाई का बयान साथ में संलग्न।
रिपोर्टर