परिवहन के 6 पदों के लिए 10 लोगों ने किया नामांकन

कल्याण : कल्याण डोम्बिवली परिवहन समिति के 6 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण इस पद के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। कुल 6 पदों के लिए 10 लोगों ने अपना नामांकन दिया। शिव सेना की तरफ से सुनील खारुक, अनिल पिंगले, व बंडू पाटिल भाजपा की तरफ से संजय मोरे, स्वप्निल काठे, दिनेश गौड़, मनसे से मिलिंद म्हात्रे, कांगेस की तरफ से गजानन व्यापारी ने अर्ज डाला। इसके अलावा गणपत घुगे, भाजपा से नाराज प्रशांत माली ने अर्जी दाखिल की। इन रिक्त पदों के लिए गुरुवार को अंतिम दिन था जिसके कारण सभी पार्टियों के लोग एक ही समय पर सचिव कार्यालय में पहुंच गए जिससे भारी भीड़ एकत्र हो गयी। शुक्रवार को सभी अर्जी की जांच की जाएगी तथा 11 फरवरी को फाइनल सूची जाहिर की जाएगी। 15 फरवरी को महासभा में मतदान के द्वारा चुनाव होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट