
युवा कल्याण विभाग के लिये बजट उम्मीद से कम मिला
- Hindi Samaachar
- Feb 07, 2019
- 214 views
सोनभद्र ।। उ0 प्र0 सरकार द्वारा 2019-20 बजट में युवा कल्याण विभाग को लगभग 25 करोड़ रुपये दिए गए है जो कि उम्मीद से कम है ये कहना है युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार के युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी का।उन्होंने कहा कि इस सरकार से युवाओ को बहुत उम्मीद है।चूंकि युवा वर्ग ने बड़े ही उत्साह के साथ केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनवाने में अपना अहम योगदान दिया था।लेकिन इस वर्ष इस सोये हुए विभाग को जगाने के लिए बड़े बजट की उम्मीद की जा रही थी।जिसमे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा के साथ-साथ उन युवाओं को भी प्रोत्साहन राशि मिलने की उम्मीद की जा रही थी जो कि कई वर्षों से विभाग में सन्नद्ध होकर बिना किसी बजट के काम कर रहे थे।श्री तिवारी ने ये भी कहा कि जहां पूर्व में इस विभाग को कोई भी बजट न देकर मृतप्राय कर दिया गया था ऐसे में सरकार ने इस विभाग को जगाने के लिए और युवाओ की सुधि लेने के लिए जो भी बजट दिया है उसकी प्रशंसा भी करता हूँ।लेकिन उम्मीद तो यही थी देर आये दुरुस्त आये वाली कहावत को सरकार चरितार्थ करेगी।फिर सरकार का यह प्रयास सराहनीय है।इससे युवाओ व खिलाड़ियों का उत्साह जरूर बढ़ेगा।
रिपोर्टर