
रजमिलान गांव में महिला सशक्तिकरण को लेकर समूह का किया गया गठन
- Hindi Samaachar
- Feb 07, 2019
- 211 views
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
बीजपुर,सोनभद्र। खंड विकास म्योरपुर के ग्राम सभा रज मिलान में गुरुवार को महिलाओं के सशक्तिकरण गरीबी रेखा से जीवन को ऊपर उठाना आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से ज्योति प्रेरणा महिला ग्राम संगठन का गठन आम सभा कर किया गया आम सभा की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान बद्रीनाथ, प्रधान पति जगरनाथ के द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 12 समूह सदस्यों को मिलाकर 1 ग्राम पंचायत संगठन का गठन किया गया जिसमें 150 महिलाओं ने ग्राम सभा के पदाधिकारियों का चुनाव आम सभा के माध्यम से कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी शीला देवी उपाध्यक्ष सीता देवी कोषाध्यक्ष लीला मती सचिव सुलोचना देवी उपसचिव मीना देवी को बनाया गया इस मौके पर शैलेंद्र सिंह ए डी आई यस बी म्योरपुर सुजीत कुमार गौड़ खंड मिशन प्रबंधक रवि कुमार खंड मिशन प्रबंधक के द्वारा संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कराई गई।
रिपोर्टर