
वाराणसी के गंगापुर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में छात्र पंचायत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- Hindi Samaachar
- Feb 07, 2019
- 203 views
वाराणसी ।। वाराणसी के गंगापुर स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र पंचायत एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप एवं विशिष्ट अतिथि डॉ इंद्रपाल सिंह तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अनुशासन एवं विधि विभाग के विभागाध्यक्ष चतुर्भुज तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को अखिल भारतीय परिषद के विभाग प्रमुख विनय पांडे द्वारा अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर नंदू सिंह तथा संचालन निरन पांडे ने किया इसपर सर में छात्र पंचायत एवं मतदाता जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मुख्य अतिथि विजय प्रताप ने कहा कि 2019 के होने वाले लोकसभा के चुनाव में छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका होगी अथवा मतदाता जागरूकता के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि आखिर आप हैं राष्ट्रीय हित में उठ करें हम आप अपना मतदान सही डालें और सही व्यक्ति को मतदान करें उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में मतदान करिए नोटा वोट करिए मुख्य रूप से डॉक्टर नंदू सिंह डॉ अविनाश सिंह डॉक्टर रमेश मिश्रा नीरज पांडे राजीव दीक्षित शुभम केसरी अन्नदाता मिश्रा राहुल पांडे अश्वनी शिव शिवम पांडे विनीत श्याम तिवारी रमेश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर