20,लीटर शराब के साथ एक को पुलिस ने पकड़ा किया चालान।



सोनभद्र - म्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी प्राथमिक विद्यालय के समीप म्योरपुर पुलिस ने लालबहादुर पुत्र उजागिर निवासी ग्राम बंधबंधवा को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया ।एस आई रूपेश कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक ब्यक्ति 20 लीटर कच्ची शराब के साथ कही जाने की फ़िराक में है।सुचना मिलते ही एस आई रूपेश कुमार ,आरक्षी राम प्यारे चौधरी के साथ बलियरी प्राथमिक विद्यालय के पास 20 लीटर  कच्ची शराब के लालबहादुर को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट