
कुम्भ मेले वापस छत्तीसगढ़ जा रही सवारी बस अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई 7,सवारी हुये घायल।
- Hindi Samaachar
- Feb 07, 2019
- 223 views
सोनभद्र । करमा थाना क्षेेेत्रके राबर्ट्सगंज मीरजापुर मुूूख्य मार्ग् पर पगीया चट्टी पर प्रयागराज से कुम्भ स्नान के बाद वापस बिलासपुर क्षत्तीस गढ सवारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित हो पगिया चट्टी पर बीती रात करीब11बजे पेड़ से जा टकरायी जिसमें 7 यात्री घायल हो गये। सूचना मिलते ही करमा पुलिस मौके पर पहुंची तथा फाइलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में रामबिहारी सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नेहरू नगर बिलासपुर. राज मडी परिहार पत्नी योगेश मुंगेरी छत्तीसगढ़ बिलासपुर अनुसिया पत्नी सन्तोष सिंह बिलासपुर. सुरजा पत्नी सोनू. मोरपेन्डी कबीर धाम. नारायण पूत्र दिनेश्वर मोरपेन्डी कबीर धाम रामनाथ पूत्र झिलन घायल हो गये। उक्त बस में कुल 60,सवारी सवार थे।
पुलिस व् ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही भेजा गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर