
हद हो गई बिजली विभाग के लापरवाही की
- Hindi Samaachar
- Jan 12, 2019
- 297 views
मिर्जापुर ।। मोदी सरकार में विद्युतीकरण के लिए इस समय अनेक तरह की योजनाओं को चलाया जा रहा है । ताकि घर घर व कोई भी इलाका ऐसा ना बचे जहां की बिजली ना हो । किंतु उससे भी दुखद बात यह है कि जर्जर बिजली के तार व पोल आए दिन जिले में कहीं न कहीं कहर बनकर लोगों को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर देती है। किंतु अखबार, समाचार पत्रों व चैनलों को छोड़कर जमीनी हकीकत शून्य दिखाई देता है, जिसका परिणाम प्रतिवर्ष ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में किसान खेती करते वक्त बिजली की चपेट में आने से मौत का शिकार हो जाते हैं । ऐसी ही एक घटना लालगंज थाना क्षेत्र के रजाई गांव का है । जहां राम सिंह व रामाकृष्ण पुत्र स्वर्गीय हरि नंद शुक्रवार को अपने खेत में पानी भरने के लिए गए हुए थे खेत के बगल में बिजली का पोल भी है । जहां खेत में पानी भरते समय अचानक खेत में करंट आ गया । जिससे मौके पर ही राम सिंह पुत्र हरिनंद उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं उसका भाई राम कृष्ण बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया । पोस्टमार्टम हाउस पर खड़े सैकड़ों की संख्या में राम सिंह के परिजनों द्वारा कहा गया कि वर्तमान सरकार डिजिटल इंडिया बनाने के चक्कर में जर्जर बिजली के सहारे कई जान लेने पर तुली हुई है । जिसका नमूना आए दिन जिले में देखने को मिलता है । अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।
रिपोर्टर