
सपा कार्यकर्ताओं ने पॉचवें दिन घर घर जाकर किया जनसंपर्क
- Hindi Samaachar
- Jan 12, 2019
- 297 views
मिर्जापुर ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 7 जनवरी से 20 जनवरी तक चलने वाले समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पांचवें दिन जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष जौनपुर डॉ अवध नाथ पाठक के साथ सिटी ब्लॉक के समोगरा गांव में जनसंपर्क किया और गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण के नाम पर पिछड़े, अति पिछड़े और सर्वाधिक पिछड़े में बाटकर आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं । जीएसटी के नाम पर भाजपा ने पूजी पतियों के साथ न्याय और किसानों के साथ धोखा किया है जिससे की स्थिति बद से बदतर हो गई है । इस मौके पर संतोष बिंद ,लाल बहादुर यादव, विजय बाबू मिश्रा ,रंजीत यादव, उमाशंकर यादव आदि रहे । इसी प्रकार मड़िहान विधानसभा के इमिलिया चट्टी में आशीष यादव ने जनसंपर्क किया । जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील सिंह पटेल, जय प्रकाश पटेल, पंकज उपाध्याय ,अशोक आदि मौजूद रहे । वहीं मझवॉ विधानसभा के सिटी ब्लाक के जसोवर पहाड़ी में जितेंद्र यादव ,उमाशंकर ,उपेंद्र तिवारी, आनंद यादव, विष्णु यादव ,रवि यादव, राजू ,ओमप्रकाश ने भ्रमण किया । इसी प्रकार नगर विधानसभा के नगर पालिका परिषद संकट मोचन वार्ड में मड़िहान विधानसभा के राजगढ़ ब्लाक मैं कार्यकर्ताओं ने भ्रमण किया । जहां निजामुद्दीन, नंदलाल चौहान, राजकुमार चौहान, पंचदेव आदि ने भ्रमण किया । नारायणपुर में फिरोजपुर, गौरा, सिरौड़ी,कुदारन आदि गांवों में लल्लन यादव, सतीश मिश्रा मोहम्मद असलम आदि ने भ्रमण किया ।
रिपोर्टर