बच्चे का गला ब्लेड से काटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 11, 2019
- 570 views
यूपी: आजमगढ़ जिले के एक गांव में बच्चे का ब्लेड से गला काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से जख्मी उक्त बालक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार के लोगों ने गांव के ही एक युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। घटना गुरुवार की देर शाम की है।जहानागंज थाना क्षेत्र के शुंभी गांव में अपने मौसी के घर रह रहे आठ साल के बच्चे पर ब्लेड से हमला हुआ। बच्चे का पिता विदेश में नौकरी करता है। उक्त बालक अपनी मां व भाई बहनों के साथ मौसी के घर रहता है। घटना को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्टर