कन्नौज : समाजवादियों ने निकाली विकास विजन व सामाजिक न्याय यात्रा
- Hindi Samaachar
- Jan 11, 2019
- 327 views
कन्नौज। आज समाजवादी पार्टी के दिन्याय यात्राशा निर्देश पर निकली समाजवादी विकास विजन एवम सामाजिक न्याय यात्रा मे कन्नौज विधानसभा के कनपटियापुर मे पिछड़ों और अति पिछड़ों के बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई मे बैठक हुई । इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुये कहा bjp के लोगो ने चुनाव के समय पिछड़ों और अति पिछड़ों को गुमराह करके जो सत्ता प्राप्त की है उसमे सबसे अधिक शोषण पिछड़ों और अति पिछड़ों का हुआ है शासन मे बैठे लोगो मे पिछड़ों और अति पिछड़े लोगो को हटाकर अपने चहते लोगो को बैठा दिया। गरीब पिछड़ों के लिये समाजवादी सरकार मे चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओ को बंद कर दिया गया ।
धर्म मे बांटकर एक दूसरे का दुश्मन बना दिया
जनता को जाति धर्म मे बांटकर एक दूसरे का दुश्मन बना दिया देश का प्रधानमंत्री बड़ी बड़ी बाते करके लोगो का गुमराह करता रहा नोटबंदी करके गरीब और मध्य वर्गीय लोगो के रोजगार को छीनने का काम किया सैकडों गरीब लोग बैंको की लाइन मे मर गये कोई काला धन वापस नहीं आया बल्कि देश का सफेद धन लेकर कई लोग देश छोड़कर विदेशो मे ऐश कर रहे है और देश का चौकीदार चौकीदारी करता रहा एक तरफ देश की सीमाओं पर किसान का बेटा मर रहा है और खेत पर किसान मर रहा है और रही बची कसर अन्ना मवेशी किसानो की मेहनत से की गयी फसल को बर्बाद करके किसानो को बर्बाद करने मे लगा है।
देश मे आपातकाल जैसा महौल हो गया है लेकिन अब समय आ गया है इन झूटे मक्कार लोगो को 2019 के लोकसभा के चुनाव मे वोट की चोट से सत्ता से बाहर करके इस मौके पर आधा दर्जन गावों का भ्रमण करके लोगो को समाजवादी सरकार मे कराये गये कार्यो को बताया और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिये सहयोग मांगा इस मौके पर प्रदीप तिवारी योगेन्द्र यादव क्रान्ति यादव (हीरो भइया) नंदलाल कुशवाहा धर्मेद्र कुशवाहा सहित सैकडों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्टर