काश्मीरी कपड़ा व्यापारी को भिवंडी के तीन लोगों ने लगाया एक लाख से ज्यादा का चूना

पैसा मांगने पर दिया जान से मारने की धमकी

भिवंडी।  जहां एक ओर देशभर में पहलगाम मुद्दे को लेकर माहौल गर्म है, वहीं दूसरी ओर कश्मीर के एक कपड़ा व्यापारी के साथ भिवंडी के तीन लोगों द्वारा की गई ठगी का मामला सामने आया है। इन लोगों ने व्हॉट्सऐप के जरिए व्यापारी से कपड़े का ऑर्डर देकर 1.14 लाख रूपये का माल मंगाया और फिर न तो पैसे चुकाए, बल्कि मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। यह मामला कश्मीर के श्रीनगर निवासी कपड़ा व्यापारी जुबेर हाफिजुल्ला खान के साथ घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार, भिवंडी के सौदागर मोहल्ला इलाके में रहने वाले अकदस आगा, सामिया अकदस आगा और एजाज अजीज आगा—इन तीनों ने मिलकर जुबेर खान से बार-बार व्हॉट्सऐप पर संपर्क किया और कपड़े का ऑर्डर दिया। लेकिन जब माल प्राप्त हो गया, तो इन्होंने न केवल व्यापारी का नंबर ब्लॉक कर दिया, बल्कि पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जुबेर खान ने इस मामले की शिकायत पहले श्रीनगर के कोठीबाग पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। बाद में यह मामला स्थानिक अधिकार क्षेत्र के अनुसार भिवंडी के भोईवाडा पुलिस थाने को सौंप दिया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस ठगी और धमकी के मामले की गहराई से जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट