विंध्याचल एस पी सिटी ने आधुनिक नाव का किया उद्घाटन

विंध्याचल, मिर्जापुर ।। जग जननी माता विंध्यवासिनी की नगरी में कल देर शाम एडिशनल एसपी प्रकाश स्वरूप पांडे ने विंध्याचल तिवारीपुर मल्लहिया घाट पर स्थानीय नाविक एवं प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र साहनी एवं रामलाल साहनी के आधुनिक सुविधाओं से युक्त नाव का उद्घाटन कर। नाव का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कर  एसपी सिटी नाव पर बैठ स्थानीय पत्रकारों के साथ मां गंगा की अरावली गोद में स्थित रूद्रेश्वर महादेव  का दर्शन प्राप्त कर एसपी सिटी प्रकाश स्वरूप पांडे भाव विभोर हो गए। शिव के अनन्य भक्त होने के साथ एसपी सिटी विंध्य क्षेत्र की महिमा को स्थानीय पत्रकारों के साथ कुछ इस तरह वार्ता कर रहे थे कि मानो माता सरस्वती महोदय के अमृत कंठ में बैठ विंध्य क्षेत्र की महिमा को सुशोभित कर रही है। इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों में वतन शुक्ला हिंदुस्तान, संतोष कुमार उर्फ रिंकू छायाकार अमर उजाला,राजीव दुबे यूनाइटेड भारत, रामलाल साहनी जनसंदेश टाइम्स, हेमंत शुक्ल समेत थाना प्रभारी विंध्याचल विवेकानंद उपाध्याय, धाम चौकी प्रभारी चंद्रकांत तिवारी, अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट