
DIG की समीक्षा में फेल 4 सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन से अटैच
- Hindi Samaachar
- Dec 20, 2018
- 291 views
संवाददाता सलिल पांडेय
मिर्जापुर ।। अपराधों की विवेचना में शिथिलता से विंध्याचल रेंज के DIG श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव खासे नाराज है और उन्होंने अपना तेवर कड़ा कर दिया है । इसी क्रम में भदोही जनपद की शिथिल विवेचना पर भारी गाज गिरी है और 4 सब इंस्पेक्टरों को पैवेलियन में भेजते हुए उन्होंने पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है । ये सभी सब इंस्पेक्टर विवेचना पूरी होने तक पुलिस लाइन से सम्बद्ध किए गए हैं ।एक साथ 4 सब इंस्पेक्टरों पर की गई इस कार्रवाई से विभाग एलर्ट-मोड़ में आ गया है ।
हुआ यह कि विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए श्री श्रीवास्तव ने देखा कि भदोही जनपद में पंजीकृत अपराधों में इन विवेचकों की ओर से गक्त 6 माह से अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है तो उसे DIG ने गम्भीरता से लिया । कार्रवाई की लपेट में आने वाले सब इंस्पेक्टरों में रामबहादुर सिंह (थाना भदोही), नसीमुद्दीन सिद्धकी (थाना सुरियावां), राजेश सिंह (थाना भदोही), विनोद कुमार राय (थाना दुर्गागंज) को विवेचनात्मक कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर विवेचना के निस्तारण होने तक DIG ने पुलिस लाइन, भदोही से संबद्ध करने का आदेश जारी किया ।
रिपोर्टर