आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों का मनाया गया अन्न प्राशन का कार्यक्रम

सीखड़ ।। मिर्जापुर क्षेत्र के सभी अगंनबाडी केंद्रों पर कार्यकर्तीयो  द्वारा  शासन  के मंशा के अनूरूप  आदेशो का परिपालन करते हुये विकास खण्ड सीखड के  आगनबाडी केन्द्रो, पर टीकाकरण एव 6 माह के उपर के बच्चो का अन्नप्राशन सभी केन्दो, पर कराया गया जिसमे आँगनबाडीयो के द्वारा केन्दो, पर खीर  बनाकर नयी कटोरी चम्मच से बच्चो को खीर खिला कर अन्नप्राशन का रस्मपुरा किया गया । टीका करण की मानिटरिंग who सन्तोष पान्डे ने किया वही अन्प्राशन खण्ड शिक्षाधिकारी शशांक शेखर शुकला ने सीखड के आ०बा०केन्द, तृतीय पर कराया इस अवसर पर  आगँनबाडी कार्यकर्तीय बिन्दु कुमारी धनैता, बीना सिह मवैया ,अनार कली पिपराही,गीता देबी सीखड ,स्नेलता पान्डे लालपुर, नीलम पान्डेय गोरैया कुन्जन पाण्डेय बिदापुर ,आदि लोग उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट