BPSC शिक्षिका समस्तीपुर में निधन ! पसरा मातम !


रोहतास ।सासाराम की रहने वाली बीपीएससी शिक्षिका डिंपल कुमारी की मौत समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर में हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।मकान मालिक ने फोन कर डिंपल की तबीयत खराब होने की सूचना उनके परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग समस्तीपुर रवाना हुई।परिजन जब तक वहां पहुंचे, तब तक डिंपल की मृत्यु हो चुकी थी। उनकी मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।डिंपल की नियुक्ति डेढ़ साल पहले बीपीएससी के तहत समस्तीपुर के सरहद भैरो गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई थी।परिवार के अनुसार, डिंपल पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। समय पर भोजन न करने और डिहाइड्रेशन के कारण उनका ब्लड प्रेशर अनियमित रहता था।

डिंपल के शव का पोस्टमार्टम समस्तीपुर में करवा कर परिजन उसे सासाराम के मोहदीगंज लाए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।डिंपल किसान जमुना सिंह की बड़ी बेटी थीं। तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी होने के कारण पूरे परिवार का सहारा थीं। उनकी असमय मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट