
मुम्बई में बरसात के चलते सड़के हुई जलमग्न
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 519 views
मुंबई । मुंबई की भीषण बारिश आफत बनकर लोगों पर कहर बरपा रही है मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए। लोगों का घरों से निकला मुश्किल हो गया है, तो वहीं सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है। हालात देखते हुए बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) ने चार दिन का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी भी रद कर दी है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगर इस सप्ताहांत में मुंबई में बारिश ऐसी ही होती रही, तो यह हाल के वर्षों में जून के महीने में 24 घंटे में होने वाली सबसे भयंकर बारिश का रिकॉर्ड दर्ज करेगी। भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 2-4 दिनों में मुंबई में 200 मिमी बारिश का अनुमान है। साल 2015 में जून के महीने में इसी तरह की भयंकर बारिश रिकॉर्ड की गई थी उस दौरान मुंबई में 283 मिमी बारिश हुई थी। इसी बीच राज्य सरकार और बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) इस बारिश से बचने के उपायों पर गंभीरता से विचार कर रही है। बारिश के खतरे को देखते हुए लंदन-मुंबई की फ्लाइट संख्या 9W-117 की जेट एयरवेज के अहमदाबाद एयरपोर्ट की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह 1 बजे दोपहर को अहमदाबाद में लैंड करेगी।
रिपोर्टर