
दुष्कर्म मामले में फरार सब इंस्पेक्टर हुआ फरार
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 522 views
जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाने में दुष्कर्म के मामले में हिरासत में लिये गये सब इंस्पेक्टर अशोक चौधरी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी सब इंस्पेक्टर के फरार होने की घटना से पूरे थाने में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की।
कानोता थाने के सीओ पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में काफी समय से फरार चल रहे निलंबित एसआई अशोक चौधरी को कल ही कानोता थाना लाया गया था। उन्होंने बताया कि आज सवेरे वह बाथरूम गया जहां बाथरूम में पानी डालने के दौरान वहां पर खडे सिपाही को धक्का देकर वह फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर अशोक चौधरी जिले के बस्सी थाने में तैनात था। पिछले करीब डेढ़ माह से वह निलंबित चल रहा था। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ करीब दो माह पूर्व थाने की ही एक महिला पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रांरभिक जांच पड़ताल में वारदात का खुलासा होने पर डीसीपी पूर्व ने सब इंस्पेक्टर अशोक चौधरी को निलंबित कर दिया था। उन्होंने बताया कि एस आई अशोक चौधरी के खिलाफ प्रतापनगर में एक रेस्तरां के कर्मचारियों से मारपीट करने, विद्याधर नगर में एक महिला का लेपटॉप चुराने का भी आरोप है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने फरार एस आई को तलाशने के लिये पुलिस की टीमें गठित की गयी है और उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर