मंत्री पद नही मिलने से कांग्रेसियों में फैली नाराजगी

बेगलूर । एचडी कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज कई कर्नाटक के कांग्रेस विधायकों ने गुरूवार को शहर में अलग-अलग बैठकें की। मंत्री पद के लिए हुई भारी माथापच्ची के बाद 25 नए मंत्रियों को शामिल करने के एक दिन बार ये बैठकें हुई है।

        काफी समय से इंतजार किए जा रहे इस कैबिनेट विस्तार ने सहयोगी दलों के कई नेताओं को नाराज किया है जबकि मंत्री पद पाने के इच्छुक नेताओं के समर्थकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सिद्धारमैया सरकार के दौरान कई अहम चेहरों को कांग्रेस ने इस मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है। इनमें एमबी पाटिल, रामलिंगा रेड्डी, आर. रोशन बेग, एचके पाटिल, तनवीर सैत, शमानुर शिवशंकराप्पांड सतीश जरखिहोली शामिल हैं। एमबी पाटिल के आवास पर हुई बैठक के दौरान असंतुष्ट विधायक एमटीबी नागराज, सतीश जर्खिहोली, सुधाकर और रोशन बेग ने हिस्सा लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट