
जलवाहिनी टूटने से पानी के लिए दर दर भटक रहे नागरिक
- Hindi Samaachar
- Jun 08, 2018
- 652 views
अरविंद मिश्रा.....
बदलापुर । सानेवाड़ी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य एमएमआरडीए ने अपने हाथ में लेते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया इस कार्य के दौरान उक्त परिसर में जानेवाली जलवाहिनी को तोड़ दिया गया परंतु उसे फिर से जोड़ा नहीं गया जिससे नागरिकों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ।
बदलापुर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले गांव में जाने के लिए बनाए गए रास्ते कि खराब स्थिति को देखते हुए एमएमआरडीए ने इसके निर्माण का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया और निर्माण कार्य आरंभ कर दिया इस निर्माण कार्य के दौरान पीने के लिए जाने वाली पाइप लाइन को तोड़ दिया गया पाइप लाइन टूटने के कारण इस भाग में पानी आपूर्ति सेवा ही पूरी तरह से बंद हो गई पाइपलाइन तोड़ने के पश्चात इसकी मरम्मत नहीं की गई जिससे यहां पर पीने के पानी के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है इतना ही नहीं वे टेंकर मंगा कर पीने के पानी का इंतजाम कर रहे हैं कई दिन बीतने के बावजूद भी ना तो जलवाहिनी को ठीक किया गया और ना ही अभी तक रास्ते का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका नागरिकों की इस पीड़ा को देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के युवक आघाडी अंबरनाथ तालुका महासचिव इब्राहिम शेख ने कुलगांव बदलापुर नगर परिषद को निवेदन देकर टूटी हुई जलवाहिनी को जल्द से जल्द ठीक कर पानी आपूर्ति सेवा को बहाल करने की मांग की है हालांकि उनकी मांग कब तक पूर्ण होगी यह कहा नहीं जा सकता है ।
रिपोर्टर