
कुए में मिला युवक का शव मची खलबली
- Hindi Samaachar
- Jun 07, 2018
- 495 views
पवन मिश्रा....
भदोही । शहर से सटे नईबाजार स्थित लोहिया नगर निवासी 22 वर्षीय युवक रवि गुप्ता का शव घर के पास कुएं में बुधवार की देर रात उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं आई। दमकल कर्मियों ने घंटों प्रयास कर गुरुवार की भोर में शव को कुएं से बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया। पंचनामा के बाद उसे पोटमार्स्टम के लिए भेजा गया। मौत को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बहरहाल, पुलिस जांच व पीएम रिपोर्ट के बाद दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा।
नगर पंचायत नईबाजार के वार्ड नंबर पांच लोहिया नगर निवासी घूरेलाल गुप्ता का बेटा रवि गुप्ता बाजार स्थित एक कालीन कंपनी में काम करता था। बुधवार की देर शाम खाना खाने के बाद वह परिजनों के साथ सोया था। इस बीच, देर रात नींद खुलने पर परिवार के लोगों ने देखा तो वह गायब था। आसपास तलाश किया लेकिन पता नहीं चल पाया। संदेह होने पर कुएं में देखा तो होश उड़ गए। युवक का शव उतराया हुआ था। सूचना पर रात में ही पहुंचे यूपी-100 के जवानों ने मोहल्ले के लोगों के साथ मिलकर शव निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। जिसके बाद दलकल कर्मियों को बुलाया गया। गुरुवार की भोर में उन्होंने शव कुएं से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया।
परिजनों व पुलिस के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। जिसके कारण हो सकता है कि उसने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी हो। मौके पर पहुंचे चेयरमैन विजय सोनकर व अन्य की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रिपोर्टर