फर्जी आईडी पर निकाले 209 ई टिकट के साथ युवक गिरफ्तार

वेद प्रकाश शुक्ल.....

वाराणसी । आरपीएफ की सीआईबी टीम ने फर्जी आईडी पर निकाले गए 209 ई-टिकटों के साथ कम्प्यूटर सेंटर के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम आजमगढ़ के लालगंज में स्थित कम्प्यूटर सेंटर पर हुई छापेमारी के दौरान प्रोप्रराइटर मौके से फरार हो गया। बरामद टिकट की कीमत 4 लाख 42 हजार 878 रुपये है। कर्मचारी के पास से 52 हजार 818 रुपये, 21 एटीएम कार्ड, 11 पासपोर्ट, 7 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, पीओएस मशीन और कम्प्यूटर सिस्टम बरामद किया गया है। गिरफ्तार कर्मचारी को गुरुवार को वाराणसी के रेले मजिस्ट्रेट वीके सिंह के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

         सीआईबी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय और औड़िहार इंचार्ज नरेश कुमार मीणा के अनुसार फर्जी आईडी पर टिकट बनाने की सूचना पर आजमगढ़ के लालगंज बाजार में स्थित शालीमार ट्रैवेल्स और कम्प्यूटर सेंटर के नाम से संचालित दुकान से 209 टिकट और अन्य सामान बरामद किये गए। मौके से सेंटर के कर्मचारी दिलशाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। सेंटर का प्रोपराइट फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार यहां रेड चिली नामक सॉफ्टेयर से अैध रूप से टिकट बनता था। दो अप्रैल को सिंधोरा बाजार में पकड़ा गया रैकेट भी इसी सॉफ्टेयर का इस्तेमाल करता था। सीआईबी इंस्पेक्टर ने बताया कि इस साइट से आरोपित रेले और आईआरसीटीसी की साइट हैक कर लेते थे और तत्काल टिकट आसानी से बना लेते थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट