नशे में धुत मिला कैंट स्टेशन के आरक्षण केंद्र का सुपरवाइजर

वेद प्रकाश शुक्ल......

वाराणसी । कैंट स्टेशन के आरक्षण केंद्र में गुरुवार शाम ड्यूटी के दौरान रिजर्वेशन सुपरवाइजर रविकुमार वर्मा नशे में मिले। शिकायत पर पहुंचे स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने मौके पर उनका मेडिकल कराकर डीआरएम सतीश कुमार से बात की। उनके निर्देश पर कर्मचारी को निलंबित करके रिपोर्ट डीआरएम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को भेज दी गई।  

शाम करीब छह बजे आरक्षण केंद्र में रिजर्वेशन सुपरवाइजर आरके वर्मा की ड्यूटी थी। इस दौरान एक यात्री से उसकी बहस हो गई। यात्री ने 100 नंबर पर फोन कर उसकी शिकायत की। इसके बाद स्टेशन निदेशक के दफ्तर में जाकर बताया कि रिजर्वेशन सुपरवाइजर नशे में है। मौके पर स्टेशन निदेशक पहुंचे तो उन्होंने आरोप सही पाया। सीएमएस डॉ. उषा किरन ने उसका मेडिकल टेस्ट भी किया और शराब के नशे की पुष्टि हुई। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट