
कैमूर से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने रोहतास जिला में चोरों का पिछा कर रहे मोटरसाइकिल मालिक को मारी गोली हुआ मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 25, 2024
- 1101 views
प्रशासनिक अधिकारियों सहित डॉग स्क्वायड टीम जुटी जांच में
कैमूर- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के समीप सकरी से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 घोरघट गांव के समीप चोरों का पीछा कर रहे मोटरसाइकिल मालिक को मारी गोली हुआ मौत। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सकरी अवध नगर छतरी इलाके से शुक्रवार की रात्रि समय लगभग एक बजे दो अपराधी, मृतक भानु प्रताप सिंह उम्र लगभग 36 वर्ष पिता चितरंजन सिंह के दरवाजे से जंजीर में बंधी बाइक जंजीर तोड़ कर चुरा कर भाग रहे थे। तभी इसकी सूचना घर वालों को हुई,आनन फानन में तीन लोग अपने कार में सवार होकर अपराधियों का पीछा करने लगे, साथ ही थाना प्रशासन को भी सूचना दिए, घटना की सूचना पर कुदरा थाना प्रशासन द्वारा भी चोरों का पीछा किया जाने लगा।जिस क्रम में रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरघट गांव के समीप कार सवार लोगों ने अपराधियों की बाइक में टक्कर मार कर गिरा दिया, जिसके बाद उन्होंने बाइक चोरों को पकड़ना चाहा। जहां अपराधियों ने पिस्तौल निकाल लिया और भानू प्रताप सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया जिससे की उनकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गया।
इस दौरान अपराधियों ने मयंक व अमन नामक अन्य युवकों पर भी गोली चलाई, पर गोली नहीं लगी और अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। अपराधियों का पीछा करते मौके पर पहुंचे कुदरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा प्रशासन के सहयोग से भानु प्रताप को तत्काल सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच में मृत पाया। वहीं मृतक के चचेरे भाई पत्रकार पीयूष कुमार के द्वारा बताया गया कि शिवसागर थाना प्रशासन को अपराधियों का पीछा करते हुए घटना से पहले ही सूचना दिया गया था पर उनके द्वारा लापरवाही बरता गया जिससे की अपराधी घटना को अंजाम दे भाग निकले। यदि शिवसागर थाना प्रशासन मुस्तैद होता तो घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होते। इतना ही नहीं रोहतास आरक्षी अधीक्षक को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी देने के 4 घंटे के बाद शिवसागर थाना प्रशासन सदर अस्पताल सासाराम पहुंचा जो शिवसागर थाना प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान है। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने कहा कि दोनों जिला की प्रशासन जांच में जूटी हूई है, अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। समाचार प्रकाशन हेतु प्रेषित करने समय तक प्रशासन द्वारा शव का अन्त्य परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
वही दोनों जिला के प्रशासनिक अधिकारी प्रशासन व डॉग स्क्वायड टीम जांच में लगी हुई है।
रिपोर्टर