भाजपा सांसद ने सहायक प्रभारी को जड़ा तमाचा

भदोहीं । दम्भ में चूर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पूर्व सैकड़ो वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के सामने सह प्रभारी अशोक तिवारी को न सिर्फ अमर्यादित व भद्दी भद्दी गालियों से नहलाया बल्कि सबके सामने अपने दबंगई का नमूना पेश करते हुए विप्र को एक सनसनाता करारा तमाचा भी मारा, सांसद के इस रवैये से लोग हतप्रभ रह गये पर किसी वरिष्ठ पदाधिकारी ने शायद सांसद के डर से इसका विरोध नही किया दोनो विधायक भी सांसद के इस कुकृत्य का गवाह थे   

         कुछ प्रत्यक्षदर्शी तो यहां तक कह कह रहे हैं कि सांसद के इस कुकृत्य पर आक्रोशित जनता बाज की तरह टूट पड़ी थी दम्भी सांसद को रौंदने के लिए । कल रात लगभग 11 बजे हमे इस मामले की जानकारी जब हुई तो भदोहीं के कई बुद्धजीवियों से मेरी बात हुई  एक सज्जन तो बहुत ही भावुक होते हुए कहा राज भाई सौतेला बाप बेटे को कितना प्यार कर सकता है यह तो आप भी जानते हैं मैने पुन: प्रश्न किया कि मैं कुछ समझा नही जरा खुलकर बताएं उन सज्जन ने रुंधे हुए गले से कहा भाई दुसरे जिले  से यहां आकर चुनाव लड़ने वाले वीरेन्द्र सिंह ना तो कभी कार्यकर्ताओं का इज्जत किये हैं और ना ही कभी करेंगे इस बार तो हम लोगों ने तय कर लिया है अगर किसी स्थानीय को सांसदी का टिकट नही मिलेगा तो हमलोग यहां से कमल खिलने नही देंगे और दम्भी वीरेन्द्र सिंह के चांटा का जवाब चुनाव में  धूल चटाकर देंगे यह सिर्फ अशोक तिवारी के मुंह पर तमाचा नही पुरे भदोही के मुंह पर तमाचा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट