
आगामी 8 से 10 जून तक भारी वर्षा की चेतावनी, कडोमनपा हुई सज्ज
- Hindi Samaachar
- Jun 07, 2018
- 680 views
अरविंद मिश्रा की रिपोर्ट......
कल्याण । कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका नें स्कायमेट व भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। स्काइमेट व मौसम विभाग ने आगामी 9 जून से 11 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त गोविंद बोडके ने अधिकारियों को सचेत रहने तथा 8 जून से 11 जून तक मुख्यालय ना छोड़ने तथा आपत्ति व्यवस्थापन यंत्रणा को सुसज्जित रखने का आदेश जारी किया है।
26 जुलाई 2005 की बारिश, जल भराव तथा उससे उत्पन्न संकट को ध्यान में रखते हुए नाले, पहाड़ियों के नजदीक तथा निचले इलाकों में रहने वालों लोगों को दूर रहने की हिदायत दी है अन्यथा ऐसे लोगों को मनपा कार्यावाही कर स्थानांतरित करेगी। कल्याण डोम्बिवली मनपा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी इस अवधि में रद्द कर दी गयी है। मनपा आयुक्त गोविंद बोडके नें कल्याण डोम्बिवली के नागरिकों से यह आहवाहन किया है कि इस अवधि में सतर्क रहें और मौसम की स्थिति देखकर ही घर से बाहर निकलें तथा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखें।
रिपोर्टर