
कलकत्ता के डॉक्टर पर हुए अत्याचार, हत्या के विरोध में भिवंडी उपजिला अस्पताल के डाॅक्टरों का कैंडल मार्च
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2024
- 421 views
भिवंडी। कलकत्ता के एक अस्पताल में टेनी महिला डाॅक्टर पर हुए अत्याचार व हत्या के विरोध में देश में जगह जगह डाॅक्टरो का निषेध आन्दोलन जारी है। इसी क्रम में भिवंडी स्थित स्वंं.इंदिरा गांधी स्मृति उप जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ.माधवी पंधारे के नेतृत्व में अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्सों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्पताल के बाहर कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना का निषेध किया और अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की उचित सुरक्षा की मांग की। गौरतलब हो कि भिवंडी स्थित स्वंं.इंदिरा गांधी स्मृति उप जिला अस्पताल भिवंडी का एकमेव सरकारी अस्पताल है। जिसमें ग्रामीण सहित शहरी भाग के मरीजों की संख्या अधिक है। खासकर हाइवे के सड़क दुर्घटनाऐ व मारमारी के मामलों में अस्पताल में भीड़ लग जाती है। इस अस्पताल में रात के समय पुलिस की सुरक्षा मौजूद नहीं रहती है। जिसके कारण यहां भी कभी भी ऐसी ही घटना घट सकती है। इस सबंध में जब अस्पताल के अधीक्षक डॉ.माधवी पंधारे से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल परिसर में रात के समय पुलिस की कोई मौजूदगी नहीं है और बार-बार पत्राचार के बाद पिछले पंद्रह दिनों से केवल दिन में पुलिस अस्पताल में मौजूद रहती है। रात में पुलिस की मौजूदी नहीं होने से अस्पताल प्रशासन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्टर