
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम मे क्लेवर चिल्ड्रेन कोचिंग के विद्यार्थियों ने लहराया अपना परचम
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 14, 2024
- 301 views
अभिमन्यु 95 % अंक वही सृष्टि 92 % अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान पे
शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर -- कहा जाता है कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर आगे अग्रसर करता है ।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को अचानक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने रिजल्ट देखने शुरू किए। इसी बिच शिवहर में स्थित कलेवर चिल्ड्रन कोचिंग के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम और जिला टॉपर देने वाली संस्थान बनी।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित मैट्रिक रिजल्ट में नगर में अवस्थित कोचिंग कलेवर चिल्ड्रन के छात्र अभिमन्यु झा ने जिले में सबसे जायदा 475 मार्क्स 95% प्राप्त किया । एवम छात्रा श्रृष्टि कुमारी ने 462 - 92.40% मार्क्स प्राप्त किया एवम दिव्यांशु गुप्ता ने कुल 451 ( 90% ) प्राप्त किया ।।इन सभी छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता एवम कोचिंग कलेवर चिल्ड्रन के शिक्षको को दिया ।।
संस्थान के संचालक मुकुंद कुमार सिंह ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने आगे के बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतर पथ की तलाश करें और जिन विद्यार्थियों का अंक थोड़ा कम रह गया उन विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और निश्चित तौर पर वह आगे की दिशा मे बेहतरीन तैयारी करें और अपने आगे के लक्ष्य के प्रति संकल्पित रहे।
बता दिया जाए क्लेवर चिल्ड्रेन कोचिंग संस्थान वर्षो से ज़िलें मे संचालित है जिस संस्थान का नाम ही ब्रांड है। और एक अलग पहचान CLEVER CHILDREN सीबीएसई एवम बिहार बोर्ड इंग्लिश मीडियम के बच्चो के बेहतर भविष्य लिए बीते 8 वर्षो से ज़िलें शिवहर मे संचालित है। शिवहर नगर परिषद वार्ड नंबर 16 हीरो एजेंसी के नजदीक मे स्थित है ।।
शिक्षा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य पे निरंतर आगे बढ़ रहा है और शिवहर जिला वासियों के विश्वास के कारण 1000+ छात्र एवम छात्राओं ने शिक्षा प्राप्त किया है ।।
जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी ,स्मार्ट क्लासरूम , अच्छे शिक्षको के साथ एक अनुशासित कैंपस में स्कूल के बाद 2 घंटे की क्लासेज देती है जिसमे स्कूल SYALLBUS के अलावा ओलंपियाड ,NTSE,IIT ,NEET एवम अन्य प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रख कर प्री फाउंडेशन प्रोग्राम नाम से पूरे साल भर के लिए कोर्स चलाती है ।।जिसका थीम है भविष्य की तैयारी आज से ।।
रिपोर्टर