
तीन लोगों ने चाकू की नोंक पर मुसाफिर को लूटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2023
- 376 views
भिवंडी।। शहर के राजनोली नाके के पास कल रात्रि में एक रिक्शा ड्राइवर व उसके दो साथियों ने रिक्शा में बैठे मुसाफिर को चाकू दिखा कर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया है। कोनगांव पुलिस ने इस लूट के शिकार सिंटू रामजी मौर्य की शिकायत पर रिक्शा ड्राइवर सहित उसके दो साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक नवी बस्ती के रहने वाले सिंटू रामजी मौर्य रात्रि 10 बजे के करीब अपने घर जाने के लिए ओवली गांव से रिक्शा पकड़ी थी। इस शेयर ऑटो रिक्शा में दो और मुसाफिर पहले से बैठे हुए थे। राजनोली उड़ान के पहले सुनसान जगह पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपनी ऑटो सड़क किनारे रोक दी और पीछे बैठे एक मुसाफिर ने रिक्शा से उतरकर सिंटू को चाकू दिखाकर कहा कि " चुप चाप बैठ ! तेरे पास जो है वो मेरे को दे, नही तो तुझे मार देंगे." इसी दरमियान पास में बैठे एक अन्य मुसाफिर ने उसके दोनों हाथ पकड़ कर जबरन उससे उसका मोबाइल फोन व नकदी कुल 5900 रूपये का मुद्देमाल छीन लिया और उसको मुक्के से मार कर घायल भी कर दिया। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तीन व्यक्तिओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर