भिवंडी बारूद की ढेर पर

पकड़ा गया 1 करोड़ 80 लाख का अवैध केमिकल तीन पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के गोदाम बेल्ट में अवैध रूप से अति ज्वलनशील घातक रसायनों का जखीरा रखा जाता है। जिसके कारण इन गोदामों में आऐ दिन आग लगने की घटनाएं घटित हुई है। रसायन के भरे ड्रम हवा में उड़कर आग के गोले में परिवर्तित हो जाते है। जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कई घंटे तक लगातार कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ठाणे जिला अधिकारी सहित पुलिस आयुक्त ने रसायन व केमिकल से भरे ऐसे गोदामों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। जिसके फलस्वरूप निरंतर रसायन व केमिकल से भरे गोदामों पर छापेमारी कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने पूर्णा गांव के इताडकरवाडी इलाके में स्थित एक वेयर हाउस में छापामार कर 1 करोड़ 80 लाख 27 हजार 516 रूपये कीमत के अति ज्वलनशील रसायन केमिकल जब्त किया है जो बिना अनुमति व सुरक्षा उपाय किये ही प्लास्टिक व लोहे के ड्रमों में भर कर रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र छटू पाल,राजा सुरेश पाटिल तथा टैंकर ड्राइवर कुमरान कुमार के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। 

अवैध रूप से भंडारण किये गये रसायनिक पदार्थ के कारण बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस मामले में शिकायत मिलने पर नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विठ्ठल बढ़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त गोदाम में छापा मारकर अवैध रूप से भंडारण किये गये रसायन केमिकल का जखीरा जब्त कर लिया है। पुलिस के छापेमारी के दरमियान टैंकर से केमिकल लाकर प्लास्टिक के ड्रमों में खाली किया जा रहा था। पुलिस ने टैकर ड्राइवर के साथ कुल तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता सहित पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, पेट्रो केमिकल एक्ट और खतरनाक रसायन निर्माण, भंडारण और आयात रूल्स की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुत्रों से पता चला कि उक्त केमिकल गुजरात राज्य से लाया गया था। जो 25 के प्रकार के रसायनिक पदार्थों के रूप में थे। यहां से विभिन्न कंपनियों में भेजने की तैयारी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट