अवैध बांधकाम प्रकरण में 8 लोगों पर मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत विभिन्न प्रभाग समितियों में बिनारोक टोक के लगभग 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था है। इसमें तो कई इमारतें गगनचुम्बी तो कई दो से चार मंजिले का बांधकाम भी पूरा कर लिया गया है। प्रभाग समितियों में प्रभारी सहायक आयुक्तो की नियुक्ति होने से निर्माणाधीन अवैध इमारतों पर डीपीएल तक फोलो नहीं किया जाता है। जिसके कारण बिल्डर अथवा जमीन मालिक पालिका के वार्ड अधिकारियों से सांठगाठ पर दिन में ही स्लैप पर स्लैप चढ़ा कर अवैध इमारतें खड़ी कर रहे है। सुत्रों की माने तो पांचों प्रभाग समितियों में लगभग कुल 150 अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। स्थानिक व जागरूक नागरिकों द्वारा इन अवैध रूप से निर्माणाधीन इमारतें संबंधी शिकायतों के बाद भी, ना तो इनका निर्माणकार्य रूकता है और ना ही बिल्डर व जमीन पर पालिका प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से कार्रवाई की जाती है।पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत एक ऐसे ही अवैध इमारत के चार मंजिले का बांधकाम पूरा होने पर इस प्रभाग के बीट निरीक्षक ने जमीन मालिक सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसकी चर्चा शहर में गुंज रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक पांच के बीट निरीक्षक अरविन्द गोविन्द घुगरे को जानकारी मिली थी कि निजामपुरा स्थित पटेल मस्जिद के पीछे अब्दुल रज्जाक आरखे मुजावर, फरहान फारूक मुजावर अन्य 6 लोगों ने मिलकर पुराने मकान नंबर 27 को तोड़कर उसी जगह पर पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए तल अधिक चार मंजिला की अवैध इमारत का निर्माण कर दिया गया है। इस संबंध में पालिका प्रशासन ने मकान मालिक को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया गया था किन्तु उक्त मकान मालिक ने पालिका अधिनियम व कानून को ना मानते हुए उस जगह पर तल अधिक चार मंजिला, आरसीसी स्वरूप की अवैध इमारत खड़ी कर दी। निजामपुर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52,55 सहित मनपा अधिनियम 1949 के कलम 260 (1ऎ ), (ऎ),(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक आर.के. दलवी कर रहे है हालांकि बिल्डर सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने बाद बीट निरीक्षक अरविन्द गोविन्द घुगरे का दूसरे विभाग में बदली कर दी गई है। क्या कारण है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट