
बरसठी पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Dec 27, 2022
- 335 views
बरसठी ।। बरसठी पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को सोमवार की दोपहर चतुर्भुज पुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बरसठी थाना अंतर्गत आनेवाले चतुर्भुजपुर निवासी पिंटू वीजयी बनवासी एवं उसका साथी मानीक चन्द जीतलाल सरोज पर 178/22 धारा 363/366/376डी भादवी व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत बरसठी थाना में मामला दर्ज था दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी खोजबीन उपनिरीक्षक राजनरायन गीरी, का. नरेंद्र सिंह व म.का. रागीनी कर रहे थे आखिरकार उनके हाथ सफलता लगी और सोमवार की दोपहर 1.40 बजे के करीब दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया गया है।
रिपोर्टर