बरसठी पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरसठी ।। बरसठी पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों को सोमवार की दोपहर चतुर्भुज पुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है ।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बरसठी थाना अंतर्गत आनेवाले चतुर्भुजपुर निवासी पिंटू वीजयी बनवासी एवं उसका साथी मानीक चन्द जीतलाल सरोज पर 178/22 धारा 363/366/376डी भादवी व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत बरसठी थाना में मामला दर्ज था दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी खोजबीन उपनिरीक्षक राजनरायन गीरी, का. नरेंद्र सिंह व म.का. रागीनी कर रहे थे आखिरकार उनके हाथ सफलता लगी और सोमवार की दोपहर 1.40 बजे के करीब दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट