
तालाब में तैरने गये दो युवक डूबे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2022
- 502 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के क्षेत्र अंर्तगत कामतघर गाँव स्थित वाराला तालाब में तैरने गये चार युवकों में से दो युवक की डूबकर मौत होने की दुःखद घटना कल शनिवार को घटित हुई है। देर शाम इसकी जानकारी मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने एक युवक का शव तालाब से बाहर निकाल लिया था किन्तु अंधेरा हो जाने के कारण दूसरे युवक का शव तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका। जिसे देखते हुए स्थानिकों ने तालाब में डूबकी लगाकर शव की तलाश करना शुरू किया और करीब आठ बजे के दरमियान दूसरे युवक का भी शव तालाब से बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल कंपाउड के रहने वाले अमान आरिफ चाउस (13) और अमान सरफराज अंसारी (15) अपने चार अन्य दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर तीन बजे के दरमियान वाराला तालाब में तैरने के लिए गये हुए थे। किन्तु तैराकी नहीं आने के कारण दोनों तालाब में डूबने लगे जिसे देख अन्य साथियों ने तालाब से निकल कर भाग गये। इस बाबत पटेल कंपाउड के स्थानिकों को जानकारी प्राप्त होने के बाद स्थानिकों ने दमकल विभाग का सूचना देते हुए स्वयं तालाब की ओर निकल पड़े। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो घंटे तक तलाश करने के बाद तालाब से अमन चाउस का शव बरामद कर लिया किन्तु देर रात हो जाने के कारण तलाश अभियान रोक दिया गया था जिसे देखते हुए स्थानिकों ने तालाब में दूसरे युवक का शव खोज करने के लिए उतरें और देर रात अमान सरफराज अंसारी का शव भी तालाब से बरामद कर लिया गया। स्थानीय शहर पुलिस थाना ने इस बाबत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया। रमजान माह में दो युवकों की मौत होने से पूरे पटेल कंपाउड में शोक की लहर फैली हुई है।
रिपोर्टर