मकान का छज्जा गिरा, महिला की मौत दो जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति दो अंर्तगत आजाद नगर गैसिया मस्जिद के पास स्थित एक अवैध मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत और दो लोग गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना आज रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे के दरमियान घटित हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग के कर्मचारियों सहित पालिका के आपात कालीन अधिकारियों ने पहुंचकर तत्काल घायलों को उपचार हेतु स्वं इंदिरा उप जिला अस्पताल भेज दिया। वही पर शांतिनगर पुलिस ने मृतक महिला का शव पंचनामा कर पोस्टमार्ट के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिनगर गौसिया मस्जिद के पास स्थित आज़द नगर मैनूद्दीन अली अंसारी का लोड बैरिंग मकान झोपड़ा- 7/1/G/15 है। जिसका आज सुबह पौने पांच बजे के दरमियान छत का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा।जिसके मलबे में दबकर श्रीमति गुलशन सागिर अंसारी (48) की मौत हो गयी वही पर महताब अंसारी व सागीर अंसारी गंभीर रुप से जख्मी हुए है। घायलों के उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किन्तु हालात नाजुक होने के कारण सायन अस्पताल हस्तांतरण कर दिया दिया गया है। इस घटना से पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट